मुंबई। मुंबई और पुणे में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम न होने देने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि उनका विरोध पाकिस्तान से है, पाकिस्तान से आए किसी व्यक्ति से नहीं है। उन्होंने कहा कि गुलाम अली जी बड़े कलाकार हैं। गाना हम भी सुनते हैं। राउत ने कहा कि कसुरी जी हों या गुलाम अली जी, जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बंद नहीं करता है तब तक वे लोग पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्तों के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि पुणे और मुंबई में गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने पर लोगों ने शिवसेना की आलोचना की। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुलाम अली को अपने राज्य में गाने की पेशकश की। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने गुलाम अली को दिल्लीी में कार्यक्रम करने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और दिसंबर में गजल कार्यक्रम करने की बात कही। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में गुलाम अली से मुलाकात की। फिर गुलाम अली ने शनिवार शाम को लखनऊ में गजल से समा बांध दी
हम गुलाम अली नहीं, पाक के खिलाफ: राउत
