नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अजय नाम के युवक की चाकुओं से गोद कर की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी नाबालिग ने कल्याणपुरी थाना में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आंध्र प्रदेश के निवासी अजय अपने परिवार के साथ त्रिलोकपुरी चार ब्लॉक में मां और तीन भाई के साथ रहता था। पिता की आठ साल पहले ही मौत हो चुकी है। 16 वर्षीय आरोपी अजय के पड़ोस मे ही रहता है। बताया जा रहा है अजय रधुवीर नगर में एक राशन की दुकान में काम करता था। शनिवार दिन में अजय और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने बुधवार रात को नशे की हालात में अजय के घर के बाहर पहुंच गया और अजय को घमकाने लगा अजय उसे समझाने जैसे घर से बाहर आया तो नाबालिग ने उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजय को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी। डीसीपी भैरो सिंह गुर्जर के मुताबिक आरोपी नाबालिग ने शनिवार देर रात कल्याणपुरी थाना में आकर सरंडर कर दिया। उससे पूछताछ कर हत्या की वजहों की जानकारी ली जा रही है।
नाबालिग ने की युवक की हत्या
