बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन सोशल बनने की तैयारी कर रही है। विद्या बालन ने अभी तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। विद्या ने बहुत पहले कहा था कि इस तरह का वर्चुअल मीडियम उनको पसंद नहीं आता है। अब लगता है कि उनकी चॉइस बदल गई है या फिर वह इस मीडियम की ताकत एवं पहुंच को बखूबी समझ गई हैं। यही वजह है कि अब उन्होंने भी सोशल वेब साइट्स पर एक्टिव होने का फैसला किया है। चर्चा है कि विद्या जल्द ही ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाएंगी और सबसे पहले अपने बचपन की एक प्यारी-सी तस्वीर ट्वीट करेंगी। विद्या कभी भी सोशल मीडिया वाली एक्ट्रैस नहीं रही हैं लेकिन उनके बहुत सारे नकली एकाउंट्स ट्विटर पर हैं और इनके ट्वीट्स से उनको परेशानी होती है। यही वजह है कि उन्होंने अब अपना ही अकाउंट खोलने का फैसला किया है। बताया जाता है कि इस मीडियम के जरिए विद्या अपने फैन्स से बातचीत करेंगी। हालांकि यह उनके लिए एक अलग अनुभव होगा क्योंकि उन्हें अब तक इन सभी प्लेट फॉर्म्स के बारे में जानकारी तो थी लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब वह खुद इस पर अपनी बातें शेयर करेंगी।
सोशल बनने की तैयारी कर रही है विद्या बालन
