नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की बुधवार को आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी का विरोध शुरू हो गया है। विवि के छात्र नेताओं ने इंद्रेश कुमार के संगठन द्वारा गाय के दूध से रोजा खोलने वाली इफ्तार पार्टी के विरोध में जामिया कैंपस में ही दूसरी इफ्तार पार्टी आयोजित करने की घोषणा की है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बुधवार को जामिया कैंपस में इफ्तार पार्टी आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार समेत विवि के कुलपति के रहेंगे। इस इफ्तार पार्टी को लेकर जामिया के पीएचडी रिसर्च स्कॉलर इमरान चौधरी का कहना है कि इन्द्रेश कुमार पर मालेगाव, समझौता एक्सप्रेस समेत कई बम धमाकों के आरोप हैं। इसलिए हम उनके व उनके संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का पूर्ण रूप से विरोध करेंगे। वहीं जामिया के एमफिल के रिसर्च स्कॉलर मीरान हैदर ने बताया कि इस इफ्तार पार्टी के विरोध में हम अपनी एक अलग इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं। इस पार्टी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व इंद्रेश कुमार के विरोध में बड़ी संख्या में छात्र व पूर्व छात्र शिरकत करेंगे और शाति पूर्वक काला झडा दिखाकर अपना प्रदर्शन करेंगे। जामिया में एमए के छात्र जुबेर चौधरी ने बताया कि इस इफ्तार पार्टी के जरिये आरएसएस व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जामिया में एक साप्रदायिक माहौल बनाने को कोशिश कर रहे हैं। विवि में इस तरह की राजनीतिक व सांप्रदायिक इफ्तार पार्टी को किसी भी रूप में इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।
Related posts
-
AAP छोड़ने वाले कैलाश गहलोत को BJP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने चुनाव संचालन समिति के सदस्य
नई दिल्ली : एक तरफ जहां आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आ रहे हैं. सभी... -
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम...