पहले लोगों के जीवन को स्मार्ट बनायें: केजरीवाल

kejriwal3 केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर कटाक्ष करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि जब तक आम आदमी गरीब और बेरोजगार रहेगा तथा पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करता रहेगा तब तक इस लक्ष्य को प्राप्त करना नामुमकिन है। नई दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के निकट एक करने के बाद केजरीवाल ने कहा नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी): एक स्मार्ट सिटी बनाने जा रहा है। मेरे ख्याल से कोई भी शहर अच्छी सड़कों की वजह से स्मार्ट सिटी नहीं बनेगा। यह तभी स्मार्ट बनेगा जब लोगों का जीवन स्मार्ट होगा। हमें लोगों को लोगों के जीवन को पहले स्मार्ट बनाना है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्मार्ट सिटी का लाभ सबसे पहले गरीबों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा आम लोग गरीब और बेरोजगार हैं। वे जिन इलाकों में रहते हैं वहां पानी की समुचित आपूर्ति तक नहीं होती और हम लोग शहर के स्मार्ट बनने की बात करते हैं। यह असंभव है। सरकार को जिन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है, उसे गिनाते हुए आप नेता ने दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जतायी और साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि महत्वपूर्ण इलाकों में 24-घंटे जलापूर्ति होती है लेकिन जहां आम लोग रहते हैं वहां पानी का संकट हर दिन बना रहता है। मुख्यमंत्री ने अन्य पार्टियों का आह्वान करते हुए कहा कि विकास के लिए हम सभी को एक साथ काम करने की जरूरत है। एनडीएमसी को इस वर्ष स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र के स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया था।

Share Button

Related posts

Leave a Comment