दशाहरा पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ वेबसाइट लांच करेगी श्री केशव रामलीला कमेटी

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष पैलेस में श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के नौवें दिन कुम्भकरण वध, मेघनाद वध, सुलोचना विलाप और अहिरावण वध का मंचन देख दर्शक भावुक हो उठे। कुम्भकरण वध, मेघनाद वध, और अहिरावण वध के साथ ही दर्षको ने जय श्री राम के नारे लगाए वहीं सुलोचना विलाप के मंचन ने हजारों भक्तों को भावुक कर दिया। कलाकार ने जिस तरह से इस किरदार को जीवंत किया वो बेहद ही काबिले तारीफ, दर्शकों ने जमकर अदाकारी का12108308_466214433565150_8035040377522955149_n आनद उठाया। मंचन से पूर्व म्युजिक एंड डांस अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम उड़ान का भी आयोजन किया गया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि संध्या 07 बजे से वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा हरिनाम संकिर्तन का भी आयोजन किया गया। श्री केशव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अषोक गोयल देवराहा ने बताया कि हम दषाहरा के दिन बेटी बचाओ बेटी पढाओ वेबसाइट का भी लाच करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि दषाहरा के दिन श्री केशव रामलीला कमेटी नेताजी सुभाश पैलेस पीतमपुरा रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के अलावा चैथा पुतला कन्या भ्रुण हत्या रूपी रावण का भी जलाएगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment