केजरीवाल सरकार नजीब जंग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा सकती है

kejriwal-main1नई दिल्ली : नजीब जंग अब दिल्ली के उप-राज्यपाल नहीं हैं लेकिन केजरीवाल बनाम जंग के बीच का युद्ध अभी भी जारी है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी की। जिस पर दिल्ली सरकार नाराज है।

नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए एक मामले का जिक्र किया था। उन्होने कहा था कि केजरीवाल के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल को स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किया गया जोकि नियमों से परे था। उन्होने बताया कि निकुंज अग्रवाल को सरकारी खर्चे पर चीऩ भी भेजा गया। एलजी की इस टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी खासी नाराज है।

जानकारी मिल रही है कि दिल्ली सरकार एलजी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा सकती है। दिल्ली सरकार का कहना है कि निकुंज चीन ट्रिप पर नहीं गए। एलजी ने ये भी कहा था कि केजरीवाल जल्दी में रहते हैं लेकिन वक्त के साथ काम-काज सीख जाएंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment