राहुल ने बताया, ‘..इसलिए मोदी जी अब गुस्से में सबको गाली दे रहे हैं.’

RAHUL-BIHAR(मधुबनी)
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया. अपने भाषणों में उन्होंने मुख्यतःपीएम मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

मधुबनी के बेनीपट्टी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि, ‘मोदी पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे. जब जनता सब समझ गई तो वो प्लान B पर आ गए जहाँ चुनाव वाले राज्यों यूपी, महाराष्ट्र और हरियाणा में हिन्दू को मुसलमान से लड़ाया गया. बिहार में भी कोशिश की मगर फेल हो गए.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मोदी कभी महागठबंधन को शैतान, कभी तांत्रिक तो कभी थ्री ईडिएट्स कहते हैं जो प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देता. उनको समझ आ गई है ये बात कि बिहार में महागठबंधन बीजेपी और मोदी की पिटाई करने वाला है इसलिए मोदी जी अब गुस्से में सबको गाली दे रहे हैं.’
राहुल ने पीएम पर हमला करते हुए ये भी कहा कि वो हमेशा सूट-बूट वालों के साथ फोटो खिंचवाते हैं. क्या आपने कभी उनको किसी किसान, किसी गरीब के साथ फोटो में देखा है? वहीँ किशनगंज में भी पीएम पर हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का रिमोट कंट्रोल आरएसएस के हाथ में है.

उन्होंने कहा महागठबंधन के नेताओं को गालियां दी जा रही हैं. गालियां वही लोग देेते हैं जो मैदान से भागने में माहिर होते हैं. राहुल ने आगे कहा अपनी पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने मनरेगा, सूचना का अधिकार और भोजन का अधिकार लोगों को दिया. नमो के शासनकाल में तो लोगों को दाल-रोटी भी नहीं मिल पा रही है.

Share Button

Related posts

Leave a Comment