नई दिल्ली (आरके जायसवाल)।
शकूरपुर—आनन्दवास क्षेत्र में भगवान महर्षि वाल्मीकि की सुन्दर झांकियों तथा ढोल—नगाड़े व गाजे—बाजे के साथ विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महर्षि वाल्मीकि मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव में सर्व समाज व सभी समाज के लोगों ने भाग लिया विशेषकर महिलाओं ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर को कार्यक्रम से पूर्व बिजली की खूबसूरत लड़ियों से सजाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व कांग्रेस विधायक कांग्रेस अनिल भारद्वाज, पूर्व भाजपा विधायक डॉ. नंदकिशोर गर्ग, पार्षद किशन बैमाड़ ने नारियल फोड़कर एवं रिबन काटकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया।
मंदिर के प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि के प्रगटोत्सव पर सारे शकूरपुर मेंं सुन्दर झांकियों की शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं व इन सुंदर झांकियों को देखने के लिए लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकलकर देखते हंै व मंदिर के प्रांगण में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या भव्य आयोजन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सारे समाज का पूर्ण सहयोग रहता है।
इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से राजबीर सिंह, भाई रमेश डबास, इन्द्र कौशिक, हेमराज बैमाड़, अशोक गंगवाल, भाई स्वरूप पहलवान, हरीश हिरा, ब्रह्मदत्त लोहट, जयभगवान, राजसिंह दुग्गल व अन्य।