नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है। विधायकों ने कहा कि जिस नेता को केजरीवाल ने भ्रष्ट कहा था और जिसे कोर्ट ने करप्ट माना, उसी के साथ केजरीवाल ने मंच साझा किया है जिससे उनकी पोल खुल गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने कहा, अरविन्द केजरीवाल ने जिसको सबसे भ्रष्ट कहा था और कोर्ट ने भी जिसे करप्ट माना उसका समर्थन अरविन्द केजरीवाल ने किया है ये सबसे ज्यादा शर्म की बात है और इससे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पोल खुल गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विरोध कर लालू का समर्थन कर केजरीवाल ने साफ सन्देश दिया कि लालू प्रसाद पीएम मोदी से ज्यादा ईमानदार हैं। दिल्ली से बीजेपी के पूर्व विधायक कुलवंत राणा ने कहा कि केजरीवाल ने लालू प्रसाद के साथ मंच ही साझा नहीं किया बल्कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में लालू का समर्थन किया था। गौरतलब है कि शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ मंच साझा किया था। इसके बाद से ही केजरीवाल सोशल साइट के साथ-साथ बीजेपी और आप के पूर्व नेताओं के निशाने पर आ गए थे।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...