आरके जायसवाल
नई दिल्ली। पिछले दिनों कोहाट वार्ड स्थित संदेश विहार कम्यूनिटी सेंटर में भाजपा जिला केशवपुरम द्वारा विकलांग जनों को सहायक उपकरण वितरित करने हेतु परीक्षण शिविर लगाया गया। इस एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया। इस मौके पर लॉयन्स क्लब दिल्ली नॉर्थ रॉयल डिस्ट्रिक्ट 321ए2 के चार्टर अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी नरेश गोयल ने विकलांगों को गर्म ऊनी वस्त्रों का वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया। लॉयन्स क्लब के सचिव अनिल वधवा व कोषाध्यक्ष सचेदवा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत सरकार की विकलांग सहायता योजना का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के उपरान्त भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे घर—घर जाकर विक्लांग जनों की सूची तैयार करें ताकि हर जरूरतमंद को सहायता प्रदान की जा सके। कोहाट वार्ड के मंडल अध्यक्ष अजय रवि हंस ने बताया कि भारत सरकार की एड़िप योजना के अन्तर्गत विकलांग जनों की सहायतार्थ आज इस योजना का शुभारम्भ हुआ है, इसके बाद पूरी दिल्ली में ऐसे शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षण शिविर में जहां जरूरतमंद विकलांगों की पहचान की जा रही है वहीं जिन विकलांगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पाये उनके विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। उन्होंने इस योजना का सबसे पहले उनके क्षेत्र में शुभारम्भ करने पर डॉ. हर्षवर्धन का आभार जताया। परीक्षण शिविर में जरूरतमंद विकलांगों जिन्हें निःशुल्क ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयरए बैसाखी कान की मशीनए दृष्टि बाधितार्थ, फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकिट, एमएस आईण्डीण् किट आदि का वितरण किया जाना है, उनके परीक्षण उपरान्त नाम रजिस्टर में दर्ज कर उन्हें बाकायदा टोकन उपलब्ध कराये गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, विरेन्द्र गोयल, पार्षद किशन बैमाड़, तिलकराम गुप्ता, महेश अवाना, सुनिल यादव, मोनिका यादव, फईमुद्दीन सैफी, अजीत चौधरी, जयपाल भड़ाना, सुशीला बालकिशन सहित भारी संख्या में कोहाट वार्ड व शकूरपुर वार्ड के पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।