नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महापौर प्रीति अग्रवाल ने आरडब्ल्यूए व हाउसिंग सोसायटियों से कूड़े का खुद ही निस्तारण करने की अपील की है। इसके साथ ही महापौर ने होटल, दुकानों और मॉल आदि के कचरे के निपटान में असफल होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के अनुसार जिस स्थान पर 100 किलो से ज्यादा कूड़ा उत्पन्न होता है, उन्हें स्वयं ही कूड़े का निपटान करना चाहिए। महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरे को कचरे के स्त्रोत पर ही निपटान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंत में उन आरडब्ल्यूए के इलाके, मार्केट एसोसिएशन के बाजार व पार्को को सम्मानित किया जाएगा, जो सबसे अधिक स्वच्छ पाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा।