’17 वर्षों की अनवरत सेवा के बावजूद कांग्रेस ने की गद्दारी, निर्दलीय लड़कर दिखाऊंगी औकात’ : आरती गर्ग

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंची आरती गर्ग

नई दिल्ली। पिछले 17 वर्षों से कांग्रेस में रहकर पार्टी के लिए कार्य करती आ रहीं आरती गर्ग ने इस निगम चुनाव में उम्मीदवार न बनाये जाने पर बगावती रूख अख्तियार करते हुए कांग्रेस पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया। वर्षों की मेहनत का फल नहीं मिलने से नाराज आरती गर्ग ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमाने का फैसला किया।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव नामांकन दाखिल करने पहुंची आरती ने अखबार को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है। कल तक आदर्श नगर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं आरती गर्ग के अनुसार वे शुरू से ही पार्टी हित में कार्य करती आ रही थीं। क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बढ़ाने से लेकर चुनावों के समय पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए विविध कार्य करना उनकी दिनचर्या में शामिल था, बावजूद इसके कांग्रेस ने इन जैसे प्रतिबद्ध पार्टी कार्यकर्ता की अवहेलना की। यही कारण है कि मजबूरीबश मुझे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमानी पड़ रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment