भाजपा चाय पर नहीं गाय पर चर्चा करना चाहती हैः ज्योतिरादित्य सिंधिया

JyotiradityaScindia_PIB380 असहिष्णुता के मुद्दे पर एक तरफ संसद में बहस चल रही है, वहीं सदन के बाहर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार की नीतियों की मुखालफत की। कार्यकर्ताओं के संबोधन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में असहिष्णुता के माहौल के लिए भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदार है। चाय पर चर्चा की जगह भाजपा गाय पर चर्चा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस देश की तासीर सांप्रदायिक सौहार्द की है, दिवाली में अली और रमजान में राम का आना इस बात का परिचायक है। लेकिन भाजपा निहित स्वार्थों के लिए समाज में नफरत फैला रही है। वहीं आनंद शर्मा ने कहा कि एक सुनियोजित अभियान के तहत भाजपा समाज को बांटने में जुटी हुई है जिसका सामना करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment