बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार विधानसभा के चुनाव में मिली जीत से उत्साहित होकर एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की कवायद में लग गये हैं जो पूरी होने वाली नहीं है। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यहां अपने सरकारी आवास पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जदयू नेता नीतीश कुमार इन दिनों जितनी भी कवायद कर रहे हैं वह सब प्रधानमंत्री बनने के लिए है। नीतीश कुमार का यह सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री बनने की बात आयी तो जदयू के नेतृत्व वाले महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस रेस में सबसे आगे होंगे। मांझी ने कहा कि असहिष्णुता को धर्म से जोड़कर देखना उचित नहीं होगा। भारत विविधताओं का देश है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि दलितों के खिलाफ होने वाले भेदभाव और अत्याचार पर असहिष्णुता की बात क्यों नहीं उठायी जाती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दलितों के प्रति असहिष्णुता रवैया जग जाहिर है।
Related posts
-
जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन
जनमत की पुकार पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार... -
आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर
जनमत की पुकार पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत... -
पंचतत्व में विलीन हुए मणिपुर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान अजय झा
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई सलामी, पार्थिव शरीर की दर्शन करने उमड़े लोगों की...