रानीबाग में मंत्री जी का ‘सेल्फी सफाई अभियान’

नई दिल्ली (जनमत की पुकार)

selfi
फोटो खिचवाते मंत्री सत्येन्द्र जैन

मंत्री महोदय आये और खड़े होकर देखा, सेल्फी लिये और फिर चल दिए… कहा हो गई सफाई। दिल्ली के पीडब्लयूडी मिनिस्टर ने की अजब सफाई। बिना झाडू को हाथ लगाये सिर्फ खड़े होकर देखा और हो गई सफाई। ये था आम आदमी पार्टी के विधायकों का सफाई अभियान। मंत्री जी मात्र पांच मिनट रुके और हो गई सफाई। मंत्री सतेन्द्र जैन इस पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे आने से पहले ही लोगों ने सफाई कर दी। दिल्ली के रानी बाग़ इलाके की मार्केट में सड़कों और गली महोल्ले की सफाई करने पहुंचे थे स्वास्थ्य और पीडब्लूडी मंत्री सतेन्दर जैन। आम आदमी पार्टी के मंत्री हाथ पर हाथ रखकर देख रहे हैं और महिला वालिन्टीयर सफाई कर रहीं थी। मंत्री महोदय के पहंुचने से पहले ही आप के कार्यकर्ताओं और पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने इलाके में फैला कूड़े का ढेर साफ़ किया और रानी बाग़ मेन मार्किट की भी सफाई की। ज्ञात हो कि मंत्री जी का पहुँचने का समय दिन के 12.30 का था पर वे 2.30 बजे पहुंचे तब तक आसपास की गालियाँ और बाजार वहां मौजूद लोग साफ़ कर चुके थे।
रानीबाग मार्केट के दुकानदारों से जब जनमत की पुकार समाचार के संवाददता ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का यह सफाई अभियान सिर्फ एक नौटंकी है। मार्केट व आस—पास के सड़कों की सफाई न होने की वजह से कूड़े की सड़ांध मारते बदबू और गंदगी से जीना मुहाल हो गया है। हमलोगों को बिमारी फैलने का डर सता रहा है। मंत्री जी का यह सफाई अभियान सिर्फ ड्रामा है वे फोटो खिचवाएंगे और सोशल साईट्स पर डाल देंगे कि हो गयी सफाई अभियान।

Share Button

Related posts

Leave a Comment