नई दिल्ली (जनमत की पुकार)। रानीबाग व्यापार मंडल चुनाव 27 फरवरी को लेकर मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज दोनों पक्षों ने मार्केट में वोट मांगने दुकानदारों के बीच पहुंचे। विपक्षी पार्टियां भाटिया टीम के साथ बहुत थोड़े लोग नजर आये। मगर जैसे ही विनेश कुमार टीम अपने सदस्यों के साथ दुकानदारों के बीच पहुंचे तो काफी भीड़ देखी गई। जगह—जगह लोगों ने विनेश कुमार व उनके सभी टीम को दुकानदारों ने फूलमालाओं से लाद दिया। दुकानदारों ने बताया कि वे इस बार ऊगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर विनेश कुमार टीम को भारी मतों से विजयी दिलाएंगे। इस टीम के सभी उम्मीदवार साफ सुथरा छवि व समाजसेवा के सशक्त हस्तारक्षर के रूप में विशिष्ट पहचान रखते हैं। दुकानदारों ने अखबार को बताया कि विनेश कुमार टीम के सभी सदस्य दुकानदारों के दुख—सुख में हमेशा खड़े रहते हैं तथ्सस मार्केट के विकास में इनका अहम योगदान रहता है। इसलिए हम दुकानदारों ने फैसला किया है कि इस बार ट्टऊगता सुरज’ चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी दिलाएंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान विनेश कुमार ने जनमत की पुकार को बताया कि वे चुनाव जितने के बाद रानीबाग मार्केट को पश्चिमी दिल्ली का नम्बर वन मार्केट बनाएंगे ताकि यहां दूर—दूर से लोग खरीदारी करने पहुंचे।
गौरतलब है कि 27 फरवरी को रानीबाग व्यापार मंडल चुनाव हो रहा है। ऐसे में परिवर्तन का शंखनाद करने हेतू प्रेसिडेंट पद के लिए विनेश कुमार (शबद वाले), वाईस प्रेसिडेंट पद के लिए टिंकू शर्मा, (अनु ब्यूटी कार्नर), जेनरल सेक्रेट्री पद के लिए सुनिल दुआ (दुआ जनरल स्टोर) व (ज्वाइंट सेकेट्री) तजिन्द्र सिंह (गुरुनानक दवा खाना) एवं कैशियर पद के लिए रमेश ग्रोवर (हिमगिरी) चुनाव लड़ रहे हैं।