सलमान, शाहरुख के खिलाफ याचिका पर नहीं हुई सुनवाई

893158-salmansharukh-1432730385 रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर एक मंदिर में सलमान खान और शाहरुख खान को जूते पहने दिखाए जाने के खिलाफ लगाई गई शिकायत के मामले में बुधवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। अभियोजन व बचाव पक्ष की तरफ से वकीलों के पेश नहीं होने के कारण अदालत ने सुनवाई को एक जून तक के लिए टाल दिया है। तीस हजारी के अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी वंदना जैन के समक्ष अदालत में सुनवाई हुई। शिकायत पर रूप नगर थाना पुलिस द्वारा दाखिल की गई एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर बहस होनी थी। अदालत में यह शिकायत वकील गौरव गुलाटी की तरफ से लगाई गई थी, जिसमें कहा गया कि दोनों अभिनेता यह अच्छी तरह जानते हैं कि मंदिर में जूते पहनकर जाना मना है। इसके बावजूद भी दोनों ने शूटिंग के लिए बनाए गए मंदिर के सेट पर जूते पहने। दोनों को जूते पहने दर्शाया गया है और पीछे मां काली की फोटो नजर आ रही है। दोनों स्टार ने यह जानबूझ कर किया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। मांग की गई कि दोनों अभिनेताओं पर मुकदमा दर्ज कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए।

Share Button

Related posts

Leave a Comment