बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।चर्चा है कि जाने माने फिल्मकार बोनी कपूर एक महिला केंद्रित विषय पर फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी श्रीदेवी लीड रोल में नजर आएंगी। वर्ष 2012 में इंग्लिश विंग्लिश से सफल कमबैक करने के बाद श्रीदेवी की यह दूसरी हिंदी फिल्म होगी। चर्चा है कि फिल्म के लिए नवाजुद्दीन को भी लिया गया है। फिल्म की कहानी एक मां और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द लिखी गई है। श्रीदेवी पिछले साल तमिल फिल्म पुली में भी नेगेटिव रोल में नजर आईं थीं।
श्रीदेवी के साथ काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दिकी
