नई दिल्ली। कंग्रेस ने ईडीएमसी की सोमवार को होने वाली बैठक में सत्ताधारी भाजपा को घेरने की तैयारी तेज कर दी है। एलडरमेन को भी मताधिकार मिलने के बाद ईडीएमसी में कांग्रेस से मेयर बनाने के लिए भी विधिक राय ली जा रही है। कांग्रेसी पार्षदों का मत है कि मौजूदा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत में है। कंग्रेसी पार्षद निगम में भाजपा की भूमिका से खफा है। कांग्रेसी पार्षदों का मानना है कि ईडीएमसी में भ्रष्टाचार भाजपा की देन है। दवा घोटाला भी भाजपा की ही देन है। कांग्रेस से पार्षद गुरू चरण सिंह राजू गीता शर्मा और अनिल गौतम ने कहा कि इससे बड़ा भ्रष्टाचार दूसरा नहीं हो सकता है कि जिस मच्छर मार दवा को दूसरी निगमों के द्वारा 675 प्रति किलो के दर से खरीदा वही दवा ईडीएमसी ने 875 रुपए के दर से खरीदी, वह भी उसी फर्म से जिसने दूसरी निगमो मे दवा की आपूर्ति की। गीता शर्मा ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए, क्योकि यह करोडों का घोटाला है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा मनमानी और अनुशासनहीनता दूसरी नहीं हो सकती कि जिन पार्किंग को एनजीटी के द्वारा डेढ साल पहले बंद कराने के आदेश दिए, वे मौजूदा में भी चल रही है और बाकायदा लोगों से पैसा वसूला जा रहा है। कौन लोग एनजीटी के आदेश पर फाइलों में बंद पार्किंग साइटों से पैसा वसूल रहे है और किस किसकी जेब में पैसा जा रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए। अनिल गोतम ने कहा कि भाजपा का निगम में किसी तरह का नियंत्रण नहीं रह गया है और अफसर बेलगाम हो गए है। यही कारण है कि जिस ठेकेदार फर्म की लिमिट केवल 25 लाख थीं उसे तीन करोड रुपए लागत के टेंडर दे दिए गए, जबकि इस फर्म को ब्लेक लिस्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने वाली भाजपा के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है और भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे है।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...