केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 10-15 साल सत्ता में रहने के दावे को आज सपना करार दिया। केजरीवाल ने नौकरशाहों को कथित रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में आप और 10-15 साल सरकार में रहेगी। जावड़ेकर ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार की सम-विषम योजना को मामूली उपाय बताते हुए इसे खारिज किया। उन्होंने कहा, यह मुख्यमंत्री की किस प्रकार की शैली है, यह केवल वही बता सकते हैं। लोक सेवकों को धमकाने का कितना असर होगा, मैं इस पर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहता हूं। मैं केवल एक बात कहूंगा कि सपना देखना हर किसी का अधिकार है। जावड़ेकर से उस रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगी गई थी जिसमें केजरीवाल के हवाले से मंगलवार को अधिकारियों को कहा गया, आप चाहें या न चाहें, लेकिन हम और 10-15 साल यहां रहने वाले हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों के पास कोई विकल्प नहीं है। केजरीवाल ने लोक सेवा दिवस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौकरशाहों को चेतावनी दी थी कि वे राजनीति नहीं करें और आप सरकार के आदेशों का अनुपालन करें। पर्यावरण मंत्री का नजरिया सम-विषम योजना को लेकर भी उपेक्षापूर्ण दिखा और कहा कि यह देखने वाली बात है कि इस पर कितना धन खर्च किया गया और लाभ की तुलना में लोगों को कितनी मुश्किलें आईं। हालांकि वह इस योजना की आलोचना करने से बचे और कहा कि प्रदूषण के खिलाफ हर किसी को कुछ न कुछ करना है।