बिहार दिवस पर तीन दिनों तक राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। साथ ही गांधी मैदान में लेजर शो का भी लोग आनंद लेंगे। समारोह की तैयारी अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च की शाम पांच बजे समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे। सीएम ‘ये देवों का बिहार है’ गीत का विमोचन भी करेंगे।
उद्घाटन के बाद गांधी मैदान के मुख्य मंच पर बिहार गीत और लेजर शो होगा। इसके बाद बॉलीवुड की गायिका सुनिधि चौहान अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगी। गांधी मैदान में व्यंजन मेला भी मुख्य आकर्षण होगा। समारोह की तैयारी की समीक्षा शनिवार को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई। मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बीईपी के निदेशक संजर्य सह समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।