पटना । राज्य में 11वीं और 12वीं के ओबीसी- ईबीसी छात्र-छात्राओं को सालाना 2000 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। जबकि एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को 2700 रुपए सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी। यह फैसला चालू वित्तीय वर्ष से लागू होगा।मंगलवार को कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी। इसका लाभ इन वर्गों के 2,91,647 छात्र-छात्राओं को होगा।
बिहार: 11-12वीं के SC व ST स्टूडेंट्स को 2700, OBC को मिलेगी 2000 रु.छात्रवृत्ति
