वैशाली। कटहरा सहायक थाना क्षेत्र के सुमेरगंज गांव में एक व्यक्ति से एक लाख सोलह हजार रुपये छीनने की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने पर जान मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में हरिनाथ महतो ने कटहरा सहायक थाना में उसी गांव के सुरेश महतो एवं शंकर पासवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि उन्होंने एक लाख सोलह हजार रूपये में चेहराकलां के एक व्यापारी तंबाकू बेची थी। उक्त राशि को शंकर पासवान एवं सुरेश महतो ने उनसे छीन लिया। इसकी प्राथमिकी दर्ज करने पर नामजद अभियुक्त ने जान मारने की धमकी दी। कटहरा सहायक थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कटहरा : जान मारने की धमकी
