मनमाना किराया वसूली पर 50 और कैब जब्त

cab दिल्ली में यात्रियों से अधिक किराया वसूली के मामले में 50 और एप आधारित कैब को जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, ग्राहकों की शिकायतों पर हमने 50 और कैब को जब्त किया है। सभी टैक्सियों का परिचालन विभिन्न एप के अंतर्गत हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए 50 में से 35 टैक्सियां दिल्ली से बाहर पंजीकृत हैं। ग्राहकों से अधिक किराया वसूली को लेकर दिल्ली सरकार ने सोमवार को ओला व उबर से संबंधित 18 टैक्सियों को जब्त किया। इन टैक्सियों ने दिल्ली में लागू आॅड-ईवन योजना का फायदा उठाते हुए ग्राहकों से मनमाना किराया वसूला था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग बढ़ने पर टैक्सियों द्वारा अधिक किराये की वसूली पर कैब संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि अगर मनमाना किराया वसूला गया, तो टैक्सियों को जब्त करने के साथ ही उसके चालक का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा। केजरीवाल की चेतावनी के बाद उबर व ओला ने अधिक किराये पर रोक लगा दी है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आॅड-ईवन योजना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इस योजना के तहत पेट्रोल व डीजल से चलने वाले सम संख्या वाले वाहन सम तारीख को चलेंगे, जबकि विषम संख्या वाले वाहन विषम तारीख को चलेंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment