सीमापुरी इलाके में फिरौती की कॉल के 24 घंटे के भीतर 10 साल के बच्चे अमन को जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में अपहरण का ड्रामा रचा गया था। यह साजिश बच्चे के पिता ने ही भतीजे के साथ मिलकर रची थी। पांच दिनों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के बाद आरोपी पिता मोहम्मद अय्यूब (40) को पुलिस ने दबोच लिया। मामले में साथ देने वाला भतीजा फरार है। जांच में सामने आया कि अय्यूब पर रिश्तेदारों का 40 हजार रुपये का कर्ज था और पीछा छुड़ाने के लिए साजिश रची थी। पुलिस उपायुक्त डॉ. अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि मूलरूप से बिजनौर निवासी मोहम्मद अय्यूब पत्नी अमीरजहां और बेटे अमन के साथ कलंदर कॉलोनी, दिलशाद गार्डन में रहता है। अमीरजहां ने 12 अप्रैल को सीमापुरी थाना पुलिस को सूचना दी थी कि अमन गायब हो गया है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 17 अप्रैल को अमीर जहां के मोबाइल पर फिरौती के लिए फोन आया। आरोपी ने सात लाख रुपये की मांग की। अय्यूब ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर की देखरेख में एसीपी हरेश्वर वी. स्वामी की टीम ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया। पता चला कि कॉलर ने दो अलग-अलग नंबरों से अमीर जहां के अलावा अय्यूब के जानकार मेहंदी हसन को भी फोन किया है। दोनों नंबर अनिल नाम के शख्स की आईडी से जारी हुए हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि अनिल आठ-दस साल से अय्यूब के संपर्क में है। उसने दस हजार रुपये उधार लिए थे। इसी दौरान उसने अपनी आईडी भी दी थी। पुलिस ने सिम बेचने वाले दुकानदार को अय्यूब के परिवार का फोटो एलबम दिखाया तो पता चला कि दोनों सिम अनिल की आईडी से अय्यूब के भतीजे ताजिम (25) ने खरीदे थे। फिर पुलिस को अय्यूब पर भी शक हुआ। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गया और बच्चे को अगवा करने की पूरी कहानी पुलिस को बता दी। आरोपी ने बताया कि उसने अपने भतीजे के साथ बेटे को मुबारकपुर, बिजनौर, उमरी कला और संभल भेजा था। पुलिस टीम ने अमन को उमरी कला से सकुशल बरामद कर लिया।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...