रोहिणी के विधायक नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को सेक्टर-15 में छठे वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र एवं वाचनालय भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के हर प्रमुख स्थान पर विधायक फंड से 25 ऐसे वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र और वाचनालय खोले जाएंगे। इनके खुलने से समस्त रोहिणी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों तथा पठन-पाठन में रूचि रखने वाले लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में अपना समय गुजारने और ज्ञानलाभ करने के सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। रोहिणी के सभी आवासीय इलाकों में ऐसे केंद्र और वाचनालय खोले जाएंगे। उन्होंने सेक्टर-15 स्थित एक अव्यवस्थित तथा उपेक्षित स्थान जहां कूड़ा डाला जाता था, उसको भी आधुनिक तथा जनोपयोगी स्थान बनाने के कार्य का भी शुभारंभ किया। रोहिणी क्षेत्र में जो भी स्थान उपेक्षित और अव्यवस्थित हैं, उन्हें विकसित करके क्षेत्रीय नागरिकों के लिए जनोंपयोगी बनाया जाएगा। उपेक्षित स्थानों के आधुनिकीकरण से हजारों लोगों का जीवन सुखमय हो जाएगा। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता क्षेत्रीय पार्षद विजय प्रकाश पांडे ने की। उन्होंने मनोरंजन केंद्र और वाचनालय खुलवाने के लिए अपने विधायक का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि रोहिणी के समग्र विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपायुक्त रोहिणी क्षेत्र जगदीप छिल्लर और प्रमुख अभियंता के.पी. सिंह उपस्थित रहे। शिलान्यास समारोह में हजारों की संख्या में क्षेेत्रीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और मनोरंजन केंद्र तथा वाचनालय के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...