नई दिल्ली। दिल्ली में ओला कैब के ड्राइवर पर बेल्जियम की एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि अगर महिलाएं देश की राजधानी में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी तो कहां करेंगी? दिल्ली में 15 साल तक बतौर मुख्यमंत्री सरकार चलाने वाली शीला दीक्षित ने कहा कि महिलाओं पर इस तरह का अत्याचार असहनीय है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल ने गुजारिश की है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। बेल्जियम की महिला से छेड़छाड़ का मामला कल का है। हालांकि, आज सुबह कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने गुड़गांव से कैब बुक की थी और सीआर पार्क के नजदीक ड्राइवर ने उससे जीपीएस के काम न करने की बात कही। ड्राइवर ने लड़की से आगे की सीट पर बैठने को कहा और फिर उसके साथ बदसलूकी की थी। बाद में अपने दोस्त के घर पहुंचकर पीड़ित ने उसे पूरी घटना बताई। मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। ओला ने एक बयान जारी कर आरोपी ड्राइवर को नौकरी से हटाने की जानकारी दी है। ओला ने लिखा है ‘आरोपी ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।’ हम सभी जरूरी जानकारियां अधिकारियों के साथ साझा करेंगे, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिले। हमारे यहां काम करनेवाले ड्राइवरों के ऐसे व्यवहार को हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...