नई दिल्ली। दिल्ली में ओला कैब के ड्राइवर पर बेल्जियम की एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि अगर महिलाएं देश की राजधानी में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी तो कहां करेंगी? दिल्ली में 15 साल तक बतौर मुख्यमंत्री सरकार चलाने वाली शीला दीक्षित ने कहा कि महिलाओं पर इस तरह का अत्याचार असहनीय है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल ने गुजारिश की है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। बेल्जियम की महिला से छेड़छाड़ का मामला कल का है। हालांकि, आज सुबह कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने गुड़गांव से कैब बुक की थी और सीआर पार्क के नजदीक ड्राइवर ने उससे जीपीएस के काम न करने की बात कही। ड्राइवर ने लड़की से आगे की सीट पर बैठने को कहा और फिर उसके साथ बदसलूकी की थी। बाद में अपने दोस्त के घर पहुंचकर पीड़ित ने उसे पूरी घटना बताई। मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। ओला ने एक बयान जारी कर आरोपी ड्राइवर को नौकरी से हटाने की जानकारी दी है। ओला ने लिखा है ‘आरोपी ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।’ हम सभी जरूरी जानकारियां अधिकारियों के साथ साझा करेंगे, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिले। हमारे यहां काम करनेवाले ड्राइवरों के ऐसे व्यवहार को हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे।
Related posts
-
AAP छोड़ने वाले कैलाश गहलोत को BJP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने चुनाव संचालन समिति के सदस्य
नई दिल्ली : एक तरफ जहां आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आ रहे हैं. सभी... -
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम...