एमसीडी फंड से सोलंकी रोड, काला रोड राजापुरी से लेकर बिंदापुर मटियाला रोड तक बनाए गए आरसीसी रोड का उद्घाटन रविवार को दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक धर्मदेव सोलंकी और राजेश गहलोत भी उपस्थित थे। पूर्व विधायक राजेश गहलोत ने कहा कि मधुविहार और मटियाला आस पास है तो मेरा भी इस क्षेत्र में आना जाना होता है भाई पवन राठी ने अपने क्षेत्र में चौतरफा विकास किया है इसमें दो राय नहीं है। वहीं आप देख रहे है की दिल्ली सरकार के विधायक अपने क्षेत्र से गायब है। कोई विकास कार्यो पर ध्यान नहीं दे रहे है। आप पार्टी जो झूठे वादों के दम पर सत्ता में आई है उनको भी सबक सीखने का वक्त आ गया है। निगम उपचुनाव में जनता इन झूठे लोगो को सबक जरूर सिखाएगी। ये भी कहा जितना करोड़ों केवल आॅड-इवन के विज्ञापनों में बर्बाद किया उतने रुपयों में तो पूरे क्षेत्र का विकास कार्य हो सकता था। वही सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी दिल्ली सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बताओ कहा बने है 500 स्कूल, कहा है वाई-फाई, कहा हुआ महिला सुरक्षा को वादा पूरा। कहा कि केजरीवाल नौटंकी छोड़कर दिल्ली के विकास कार्यो पर ध्यान दे। निगम पार्षद पवन राठी ने कहा कि सेवा ही मेरा धर्म है जिसके लिए में सदैव तत्पर रहता हूं। मेरे कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए है वो पहले कभी नहीं हुए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप धामा, नरेश गुप्ता, वीरेंदर राणा, पूरन प्रधान, महावीर शर्मा, मदन भरद्वाज, माधो सिंह रावत, सुरेंदर डडवाल, भीम सिंह अग्रवाल तथा भारी संख्या मेँ लोगो उपस्थित थे।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...