13वें जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

krishna नई दिल्ली। राजधानी की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा 13वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह की सभी आरंभिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हंै। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने आज यहां पदााधिकारीयों की एक बैठक में बताया कि आगामी 22 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाया जाने वाले श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह से पूर्व मान्य परम्परा के अनुसार 21 अगस्त को विशाल हिन्दू स्वाभिमान कलश यात्रा निकाली जाएगी जबकि मुम्बई की तर्ज पर मटकी फोड़ कार्यक्रम ‘गोविन्दा आला रे’ का भव्य आयोजन 25 अगस्त को होगा। कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण आदि का कार्य जोरों से जारी है।
श्री गोयल ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजनस्थल जी.टी. रोड स्थित डी.डी.ए. ग्राउण्ड निकट शाहदरा थाना रहेगा। कलश यात्रा में 11000 महिलांए कलश लेकर चलेंगी जिसमें भारी संख्या मे संत-महात्मा भी सम्मिलित रहेंगे। यात्रा मुख्य शााहदरा चैंक स्थित राष्ट्रवादी शिवसेना कार्यालय से आरम्भ होगी तथा समापन कथा स्थल रहेगा जहां सायं में ‘मेरा राम मेरा राष्ट्र’ संगीत संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा इस बार भी प्रसिद्ध कथा वाचक श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी के श्रीमुख से सुनाई जाएगी। मटकी फोड़ टीमो को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष रूप से मुम्बई से प्रशिक्षक विगत वर्षों की भाँति पहुंच रहे हैं जो लड़कियांे और लड़को की टीमों को मटकी फोड़ के लिए प्रशिक्षित करेंगें।
बैठक में उपस्थित संस्था पदाधिकारियांे में श्री गोयल के अतिरिक्त जी.के. रात्रा, विनोद जैन, सज्जन तायल, अमरनाथ गोयल, हिरदेश अग्रवाल, राम नरेश, बलदेव राज मनचन्दा व रमेश खन्ना, आदि उल्लेखनीय हैं।
Share Button

Related posts

Leave a Comment