दिल्ली निगम चुनाव: योगी समेत 9 मुख्यमंत्री करेंगे प्रचार

नई दिल्ली। यूपी और उत्तराखंड में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के लिए अब दिल्ली में नगर निगम की सत्ता बचाना नाक का सवाल बन गया है। 10 साल से दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने 23 अप्रैल को होने वाले निगम चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीजेपी की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को छोड़ लगभग सभी दिग्गज नेताओं, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्रियों के नाम शामिल है। दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर और महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को आगामी नगर निगम चुनाव के लिये पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुए कहा कि दिल्ली एक महानगर है, जहां देश के हर भाग से आने वाले लोग बसते हैं पर उनकी अपनी-अपनी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी महानगर में जब चुनाव होता है तो वहां के निवासियों के मूल राज्य की राजनीति का प्रभाव भी उनपर पड़ता है। अतः उसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है। स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री व पार्टी के बड़े नेता:- बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, कलराज मिश्र, राधामोहन सिंह, संजीव बालियान, स्मृति ईरानी, डॉ.हर्षवर्धन, विजय गोयल, डॉ.जितेंद्र सिंह, वेंकैया नायडू, गिरिराज सिंह सहित कैबिनेट के सभी टॉप लीडर शामिल हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.संबित पात्रा, शाहनवाज हुसैन और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का नाम भी शामिल है। राज्यों के सीएम व मंत्री भी करेंगे प्रचार:- इसके अलावा बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रचार मैदान में उतरेंगे। जिनमें यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, आसाम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, झारखंड के सीएम रघुबर दास, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी में बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा, दिल्ली बीजेपी के प्रमुख व सांसद मनोज तिवारी व भोजपुरी अभिनेता रविकिशन के अलावा, सासंद हेमा मालिनी, दिल्ली के सासंद महेश गिरी, प्रवेश वर्मा, उदित राज व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नाम शामिल है। दस साल से बीजेपी निगम की सत्ता पर काबिज:- बीजेपी पिछले दस साल से निगम की सत्ता पर काबिज है। 2007 के चुनावों दिल्ली नगर निगम एक हुआ करता था, 2012 में इसके तीन हिस्से कर दिए गए और तीनों में बीजेपी ने जीत दर्ज कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। 2012 में नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी में बीजेपी के मेयर बने। आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम दिल्ली के 11 जिलों में से 8 जिले कवर करती आते हैं बाकि के जिले नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल यानि एनडीएमसी और दिल्ली कैंटोन्मेंट बोर्ड देखता है। एमसीडी के अंतर्गत दिल्ली का 1397 किलोमीटर का एरिया आता है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment