मनीष सिसोदिया के ‘‘कच्चा चबा जाऊंगा’’ पर कठोर कार्यवाही के लिए विजेन्द्र गुप्ता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

vijendr-gupta दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखकर मांग की है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सदन में ‘‘कच्चा चबा जाऊंगा’’ कहने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी मांग की है कि वे दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अन्य मंत्रियों तथा विधायकों को भारतीय संस्कृति और संसदीय मर्यादाओं तथा गरिमा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में मर्यादित, संस्कारित और संसदीय भाषा का प्रयोग करने का निर्देश जारी करके बताएं कि भविष्य में ऐसी असभ्य भाषा का प्रयोग करने पर किसी भी सदस्य को बख्शा नही जाएगा।
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 22 अगस्त को विधानसभा के अन्दर अत्यंत अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा था कि जो लोग उनकी बात नहीं मानेंगे, उनको वे कच्चा चबा जाएंगे। कोई भी उपमुख्यमंत्री जिसने संविधान की गरिमा की रक्षा और जनता की सेवा करने की शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया हो, उसको ऐसी असभ्य और अपराधियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा का प्रयोग करना उसकी असंस्कारित मानसिकता को दर्शाता है। आम आदमी पार्टी के लोगों द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग जानबूझकर किया जाता है ताकि भाषा के स्तर पर भी समाज में गिरावट पैदा हो जाए।
Share Button

Related posts

Leave a Comment