जीएसटी कॉउन्सिल द्वारा जीएसटी प्रणाली में 20 लाख तक के वार्षिक कारोबार करने वाले व्यापारियों को छूट देने के निर्णय का कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वागत किया है और कहा है की इस निर्णय से बड़ी संख्यां में बहुत छोटे व्यावसायी जिनकी वार्षिक आमदनी से ज्यादाक़ानून की पालना करने में रूपया खर्च हो जाता है को राहत मिलेगी वहीँ सरकार को भी ऐसे व्यापारियों से कर एकत्र करने में प्रशासनिक मेहनत की भीबचत होगी जिसके फलस्वरूप प्रशासनिक अमला ज्यादा ध्यान कर क्षेत्र के विस्तार में लगा सकेगा !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्षबी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्रीप्रवीन खंडेलवाल ने कहा की इस कदम से जीएसटी को लेकर सरकार की सकारात्मकसोच का पता लगता है और उम्मीद है की कर प्रणाली बेहद सरल और सुविधाजनक होगी ! उन्होंने कहा की हम कर की दरों के तय होने का इंतज़ार कररहे हैं जिसमें वस्तुओं का वर्गीकरण ऐसे होगा जिससे कीमतों में वृद्धि न हो ! उन्होंने कहा की कैट सरकार के साथ दहयोग करेगी और आग्रह करेगी कीदेश भर में व्यापारियों के बीच सरकार ट्रेड एसोसिएशन के साथ मिलकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाये !