टाटा समूह से बात करने भारत जाएंगे ब्रिटिश मंत्री

bbd351a1-25c8-4a22-ab8a-9e72c8aee2b6tata steelटाटा स्टील की ओर से ब्रिटिश कारोबार को बेचने के एलान के बाद से यहां की सरकार परेशान है। टाटा स्टील के इस फैसले से हजारों नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं। इस संकट का समाधान निकालने की खातिर ब्रिटिश व्यापार मंत्री साजिद जावेद भागकर टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री से मिलने मुंबई जा रहे हैं। उन्हें इस बैठक से कुछ हल निकलने की उम्मीद है। भारत के लिए निकलने से पहले जावेद ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रमुख कारोबारी और लिबर्टी हाउस के चेयरमैन संजीव गुप्ता से मुलाकात की। भारतीय मूल के गुप्ता ने टाटा के ब्रिटेन स्थित सबसे बड़े पोर्ट टालबोट स्टील प्लांट को खरीदने की इच्छा जताई है। संजीव गुप्ता ने जावेद से मुलाकात के बाद कहा कि अगला कदम टाटा समूह की ओर से उठना चाहिए। समूह की ओर से ही औपचारिक बिक्री प्रक्रिया तय की जाएगी और संभावित खरीदारों से रुचि जताने के लिए अनुरोध किया जाएगा। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, कैबिनेट ऑफिस के मंत्री ओलिवर लेटविन और जावेद ने वेल्स सरकार के फर्स्ट मिनिस्टर कारविन जोन्स के साथ टालबोट प्लांट को लेकर बैठक की।

Share Button

Related posts

Leave a Comment