ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने मंगलवार को अपने नए वी सीरीज स्मार्टफोन-वी3 एवं वी3 मैक्स लांच किए। इस मौके पर कंपनी ने रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एम्बेसडर भी घोषित किया। वीवो वी3 एवं वी3 मैक्स का मूल्य क्रमशः 17,980 रुपए और 23,980 रुपए होगा। नए फोन तीव्र फिंगरप्रिंट अनलाॅकिंग जैसी तकनीकी आधुनिकताओं और प्रीमियम विशेषताओं के साथ ‘तेज से भी अधिक तेज’ हैं। अप्रैल से ब्रांड के नए टीवीसी में रणवीर सिंह दिखाई देंगे। वो इस साल ब्रांड की कई कस्टमर इंगेजमेंट गतिविधियों का हिस्सा होंगे। इस लांच के बारे में वीवो इंडिया के सीईओ एलेक्स फेंग ने कहा कि मुझे अपने नए इनोवेशन वी3 एवं वी3 मैक्स के लांच की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वी सीरीज रचनात्मकता के द्वारा डिजाईन की गई है एवं अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। यह वीवो इंडिया के लिए एक लैंडमार्क होगी। भारत हमारा पहला फोकस है और इन माॅडलों का लांच भारत एवं विश्व में उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वी3 एवं वी3 मैक्स उद्योग में अत्याधुनिक तकनीक, शानदार लुक्स और हाईफाई म्यूजिक क्वालिटी का बेहतरीन प्रपोजिशन पेश करते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम रणवीर सिंह को भारत में वीवो के फेस के रूप में पेश करके बहुत प्रसन्न हैं। भारत में रणवीर के विशाल संख्या में युवा फैंस हैं एवं वीवो युवाओं का ब्रांड है। यह बेहतरीन मिश्रण भारतीय बाजार में जादू कर देगा। हम भारत में अपने आॅपरेशंस का विस्तार कर रहे हैं एवं इनहेंस्ड ब्रांडिंग के साथ विशाल उपभोक्ता आधार तक पहुंच रहे हैं। वर्तमान में हम 10,000 से अधिक आउटलेटों में मौजूद हैं। रणवीर और 8000 साथियों की मदद से मुझे विश्वास है कि हम आगामी आईपीएल सीजन और 2016 में शानदार प्रगति कर लेंगे।’
Related posts
-
PM MODI रूबरू होंगे युवा उद्यमियों से
नई दिल्ली। रोजगार के अवसर और आमदनी बढ़ाने तथा कारोबार की प्रक्रिया आसान बनाने के उपायों पर... -
दिल्ली सरकार बना रही है प्लान, अब रजिस्ट्रेशन के वक्त ही देना होगा प्रॉपर्टी टैक्स
नई दिल्ली। मकान या किसी प्लॉट के खरीद-फरोख्त करते समय बिल्डर अब बायर्स को बकाया प्रॉपर्टी... -
GST की दरों के विरोध में 30 जून को दिल्ली बन्द का आह्वान
नई दिल्ली। गुड्स एवं सर्विस टैक्स की ऊंची दरों और इसके जटिल नियमों को लेकर दिल्ली के...