आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, दर्शक होंगे अंपायर!

c1fb76bd-6df5-4733-b0b6-bc625a775a7eAUDIANCE इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल हर बार कुछ अलग-अगल रंगों से लबरेज होता है। इस बार आईपीएल-9 में दर्शकों को भी अंपायर की भूमिका निभाने का मौका मिल सकेगा। लेकिन दर्शक इस भूमिका का निर्वाह स्टेडियम में बैठे-बैठे ही कर सकेंगे। इसके लिए उनके मैदान पर आने की जरूरत नहीं होगी। आईपीएल के नौंवे सीजन में इस बार मैदान में मौजूद दर्शकों को भी थर्ड अंपायर को रैफर किए गए फैसले पर अपनी राय देने का मौका होगा। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैदान में मौजूद दर्शकों को एक प्लेकार्ड दिया जाएगा जिस पर आउट या नॉट आउट लिखा होगा। कैमरे पर दर्शकों की राय को दिखाया जाएगा, लेकिन इस मामले में थर्ड अंपायर के फैसले को ही अंतिम फैसला माना जाएगा। दर्शकों की राय का थर्ड अंपायर के फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा। थर्ड अंपायर टीवी पर रिप्ले देखकर ही अपना फैसला करेगा। लेकिन माना जा रहा है कि इस कदम से दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आईपीएल सीजन-9 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये टूर्नामेंट 9 अप्रैल से 29 मई तक खेला जाएगा। पुणे की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और राजकोट की गुजरात लांयस पहली बार लीग में हिस्सा ले रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment