नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मेट्रो किराये में वृद्धि के खिलाफ आज शहर व्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की और आरोप लगाया कि किराये में वृद्धि का फैसला रेडियो कैब संचालकों को ‘‘फायदा’’ पहुंचाने के लिए किया गया।
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि किराये में वृद्धि मेट्रो को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए की गयी और कहा कि अगर किराये में वृद्धि हुई तो इससे यात्रियों की संख्या पर सीधा असर होगा।
उन्होंने कहा कि आप फैसले की वापसी की मांग के लिए ‘सत्याग्रह’ शुरू करेगी और कल से सभी मेट्रो स्टेशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी तथा गुरुवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के कार्यालय निर्माण भवन का घेराव करेगी। राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘किराया बढ़ाने का मोदी सरकार का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है और कटुता के साथ किया गया है।
मंत्रालय कहते हैं कि मेट्रो को नुकसान हो रहा है लेकिन यह सच नहीं है। ऐसा कैसे हुआ कि नुकसान पिछले एक साल से बढऩे लगें।’ उन्होंने कहा कि किराये में वृद्धि को रोकने की दिल्ली सरकार की भरसक कोशिशों के बावजूद केंद्र प्रस्तावित किराया वृद्धि से पीछे नहीं हटा। आप सरकार की इन कोशिशों में संचालन खर्च बांटने की इच्छा जताना शामिल है।
राय ने कहा, ‘किराये में वृद्धि नुकसान की भरपाई करने के लिए नहीं की गयी बल्कि यह लगता है कि इसका मुख्य उद्देश्य ओला और उबर (रेडियो कैब संचालक) को लाभ पहुंचाना है। किराये में वृद्धि से दिल्ली की सड़कों पर और यातायात बढ़ेगा और प्रदूषण में वृद्धि होगी।