- आरके जायसवाल
नई दिल्ली। पिछले दिनों रानीबाग मार्केट में पार्षद वंदना जेटली ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इसमें निगम के कर्मियों व मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह अभियान रानीबाग चौक से संतनगर चौक तक चलाया गया। पानी की टैंकर मंगवाया गया था और पुरी मार्केट में सड़कों की धुलाई की गई तथा फॉगिंग की गई।
इस दौरान पार्षद ने खुद लोगों के साथ मिलकर सड़कों की सफाई की। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की और कहा कि जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, तब संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर भाजपा नेता शशिदत्त जेटली, रानीबाग व्यापार महासंघ के चेयरमैन निरंजन सिंह चावला, रानीबाग मार्केट के प्रधान विनिश कुमार पपनेजा, आर्य समाज रानीबाग के प्रधान जोगेन्द्र खट्टर, बाबुराम गुप्ता, रमेश सचदेवा, गुलशन आनंद, सुनिल दुआ, टिंकु शर्मा सहित भारी संख्या में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।