गांधीजी ने पूरे विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाया : जितेन्द्र तोमर

आरके जायसवाल
नई दिल्ली। हमें अपने महापुरुषों के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। महात्मा गांधी ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई, वहीं समस्त मानवता के उत्थान के लिए भी अपना जीवन समर्पित कर दिया।
यह बातें त्रिनगर रेजिडेंंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व लोकप्रिय विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर बोल रहे थे।
विधायक श्री तोमर ने आगे कहा कि सत्य और अंहिसा के मार्ग पर चलकर गांधीजी ने पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को एक संदेश देने का काम किया है। साथ ही अग्रेजों से भारत को मुक्ति दिलाने के लिए जो सत्याग्रह किया वह सभी के लिए एक मिसाल है। गांधीजी का जीवन सभी के लिए एक प्रेरणा दायक है।
इस अवसर पर निगम पार्षद मंजू संजय शर्मा, एसएचओ केएसएन सुबुद्धी, अजमेर सिंह, अतुल गोयल, त्रिनगर आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट पवन कुमार जैन सहित सभी पदाधिकारी व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment