राम किशन सुसाइड मामले में विधायक से भी होगी पूछताछ

ramkishanनई दिल्ली : पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल आत्महत्या मामले में पुलिस कुछ सफेदपोश लोगों से भी पूछताछ करने पर विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो पता चला है कि सबसे पहले एक विधायक ने आत्महत्या की जानकारी मीडिया को सार्वजनिक की थी।

साथ ही राम किशन के साथी पृथ्वी सिंह, राज कुमार, जगदीश राय से पूछताछ के लिए शनिवार को भिवानी के बामला गांव जाएगी। ये तीनों राम किशन के मित्र हैं और घटना के वक्त साथ ही थे। पुलिस को उस व्यक्ति की तलाश है, जिसने राम किशन मामले का सुसाइड नोट सार्वजनिक किया था। सुसाइड नोट की फारेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

ज्ञात रहे कि 31 नवम्बर को राम किशन तीन साथियों पृथ्वी सिंह, जगदीश राय और राजकुमार की मौजूदगी में जवाहर भवन के पास सल्फास की गोलियां खा ली थीं। गोलियां खाने के 5 मिनट बाद राम किशन ने अपने बेटे दिलावर को फोन कर जहर खाने की जानकारी दी थी। जिस समय फोन किया था उस दौरान भी राम किशन के तीनों साथी मौजूद थे।

हालांकि, अभी तक यही पता चला है कि राम किशन के साथियों ने उन्हें सल्फास खाते नहीं देखा था। अब पुलिस इस पशोपेश में है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि सल्फास की गोलियां खाने और फिर बेटे से बात करते वक्त जहर खाने की जानकारी उनके मित्रों को न हो। पुलिस इस बात की पुष्टि करने के लिए शनिवार को राम किशन के गांव बामला जाएगी।

इस संबंध में पूछताछ की जा सके। सुसाइड नोट की असलियत को जानने के लिए उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार बामला से दिल्ली पहुंचने के बाद राम किशन दिल्ली कैंट गए थे। यहां से आने के बाद दोपहर को उन्होंने जवाहर भवन के पास सल्फास की गोलियां खा ली थीं

Share Button

Related posts

Leave a Comment