’’यह बात न आप मीडिया वालों को समझ में आएगी ना ही आपके करोडपति मालिकों को’’

rahulgandhi-759नई दिल्ली। 8 नवंबर की शाम ठीक आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान 500 और 1000 के पुरान नोटों के बंद होने का ऐलान क्या किया। मोदी के इस फैसले ने विरोधी दलों की नींद उड़ा दी। विरोधी दल के नेता मोदी के फैसले के बाद सियासत करने से बाज नहीं आ रहे। वहीं बड़े नोट बंद होने के बाद पीएम मोदी की आलोचना करने वाले राहुल गांधी आज अचानक अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित एसबीआई की ब्रांच पर पहुंचे। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां 4000 रुपये बदलने आया हूं। सरकार के इस फैसले से गरीबों के परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री और करोड़पति लोग आम जनता की परेशानी नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से देशवासियों को कष्ट हुआ है। मैं उनके साथ यहां खड़ा हूं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के बड़े नोट बंद करने के फैसले के बाद विरोधी दल उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। मायावती से लेकर मुलायम तक और ममता से लेकर केजरीवाल तक लगभग सभी विरोधी नेता गरीबों की दुहाई देकर मोदी के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment