नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में आबकारी विभाग ने आज 27 लोगों को गिरफ्तार किया। सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान करने के खिलाफ पिछले 4 दिनों से चल रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग द्वारा आज की गई गिरफ्तारी के साथ ही अब तक 149 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि सार्वजनिक स्थान पर मद्यपान न करने संबंधी नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली आबकारी कानून की धारा 40 के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस को सौंप दिया गया है।