नोट बंदी से सबसे अधिक लाभ छोटे-छोटे दुकानदारों को मिलेगा : रेखा गुप्ता

3जनमत की पुकार/आरके जायसवाल
नई दिल्ली। सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने ग्रीन पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच नकदी रहित अर्थव्यवस्था पर वीडिओ प्रस्तुति के बाद चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नागरिकों ने जीवन मंे बहुत संघर्ष करके परिवारों का आर्थिक विकास किया है और आज आवश्यकता है कि स्वच्छ अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए आगे आकर परिजनों को मोबाइल बैंकिंग एप्प के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित करें।  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मोन्टी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश महामंत्री रेखा गुप्ता एवं मोर्चा अध्यक्ष रमेश बाल्मीकि के नेतृत्व में कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर परिसर से प्रारम्भ कर संसद मार्ग, जनपथ होते हुये पालिका मार्किट कनाट प्लेस तक विमुद्रिकरण-नोट बंदी के समर्थन मंे मार्च का आयोजन किया।  पूर्व विधायक गुगन सिंह रंगा, मोर्चा महामंत्री मोहन लाल गिहारा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मार्च में सम्मिलित हुये।
 रेखा गुप्ता ने पालिका मार्किट पर एकत्रजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नोट बंदी से सबसे अधिक लाभ छोटे-छोटे दुकानदारों को एवं परिवारों को मिलेगा क्योंकि काला धन खत्म होने के बाद सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम कम होंगे। रमेश बाल्मीकि ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग में नोट बंदी को लेकर एक हर्ष है क्योंकि काले धन के चलते पिछड़े समाजों के छात्र ऊंची शिक्षा से वंचित रह जाते थे पर अब शिक्षा संस्थानों में दाखिला योग्यता के आधार पर मिलेगा सभी को शिक्षा का मौका मिलेगा।
उत्तर पश्चिमी जिला अध्यक्ष विनोद सहरावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नरेला मंडी में, प्रदेश उपाध्यक्ष  कुलजीत चहल एवं शाहदरा जिला अध्यक्ष डाॅ. कंवर सैन ने वी3एस माल, प्रीत विहार एवं लक्ष्मी नगर, चांदनी चैक जिला भाजपा अध्यक्ष सुमन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में इन्द्रलोक कूलर मार्किट, उत्तर पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार बल्लन ने मौजपुर मार्किट, नजफढ़ में जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह एवं पूर्व विधायक अजीत सिंह खड़खड़ी के नेतृत्व में नजफगढ़ अनाज मंडी में जाकर वहां के किसानों एवं दुकानदारों में, प्रदेश मंत्री गजेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुष्प विहार में  मोबाइल बैंकिंग एप्प का प्रचार किया।
Share Button

Related posts

Leave a Comment