New Delhi : यातायात पुलिस के बाहरी रेंज के उपायुक्त विजय ¨सह ने कोहरे के दौरान लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम में कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है। खासकर, शाम ढलने के बाद ही सड़कों पर अंधेरा छाने लगता है। कई बार तो दिन में भी धुंध नहीं छंटने से ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है। इस कारण इस मौसम में सड़क हादसे बढ़ जाते हैं।
लोग अगर सावधानी बरते तो हादसे को टाला जा सकता है। जब कोहरा छाया हो तो वाहनों को तेज गति से नहीं चलाना चाहिए और सड़क की लेन मार्क का ध्यान रखना चाहिए और वाहन को उसी लेन मार्क के सहारे ही आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को अपने आगे चल रहे वाहनों से दूरी बनाकर चलना चाहिए, जिससे सामने वाला वाहन अगर हादसे का शिकार होता है तो पीछे वाले वाहन चालक को समय रहते संभलने का मौका मिल सके। उन्होंने पैदल व साइकिल से चलने वाले लोगों को खास तौर हिदायत दी है।
उन्होंने बताया कि सड़क हादसे के सबसे ज्यादा शिकार पैदल चलने वाले लोग ही होते हैं। ऐसे लोगों को सड़कों के किनारे बने ट्रैक का इस्तेमाल करना चाहिए। साइकिल चालकों को भी साइकिल ट्रैक का ही उपयोग करना चाहिए। उन्हें किसी भी कीमत पर जल्दबाजी करने से बचाना चाहिए।