नई दिल्ली [ जेएनएन ] । नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए प्रत्याशी चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस कड़ी में सबसे पहले 272 एमसीडी वॉर्डों में से 30 वॉर्डों के लिए प्रत्याशी चुनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चुनाव लडऩे के इच्छुक दिल्ली वाले टिकट के लिए 17 फरवरी की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पार्टी के प्रवक्ता अनुपम ने बताया कि दिल्ली का कोई भी नागरिक स्वराज इंडिया का उम्मीदवार बनने की पेशकश कर सकता है। इन चुनावों के जरिए युवाओं एवं महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर भी पार्टी विशेष जोर देगी।
ज्ञात हो कि चार फरवरी को स्वराज इंडिया ने एक तीन स्तरीय उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की घोषणा की थी। साथ ही पिछले रविवार को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पार्टी ने एक विशाल रैली करके चुनाव अभियान का बिगुल फूंका था।
इन 30 वॉर्डों के लिए कर सकते हैं आवेदन
झरौदा, जीटीबी नगर, आदर्श नगर, समयपुर बादली, अमन विहार, प्रेम नगर, सुल्तानपुरी बी, निहाल विहार, कमला नगर, सदर बाजार, करोलबाग, पहाडग़ंज, मटियाला, गोपाल नगर, बिजवासन, पालम, कोटला मुबारकपुर, आरके पुरम, आया नगर, संगम विहार बी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, संगम विहार ई, संगम विहार डी, हरकेश नगर, पटपडग़ंज, सदातपुर, संगम पार्क, रनहौला, विवेक विहार, प्रताप नगर।