नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी आज नजफगढ़ में आयोजित देहात संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। पूर्व विधायक श्री अजीत खड़खड़ी के संयोजन में आयोजित देहात संवाद से पहले पश्चिमी दिल्ली के ग्रामवासियों की ओर से श्री मनोज तिवारी का ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली से सांसद श्री प्रवेश वर्मा का भी भव्य अभिनंदन किया गया।
नजफगढ़ से लगभग 3 किलोमीटर पहले एकत्र सैकड़ों मोटर साइकल सवार युवकों ने श्री मनोज तिवारी का प्रारम्भिक स्वागत कर उनकी गाड़ी की अगुवाई की। नजफगढ़ से पूर्व ढांसा गांव में पारम्परिक ढोल नगाड़े के बीच उनका स्वागत किया गया और वहां से श्री मनोज तिवारी को ट्रेक्टर पर सवार कर ले जाया गया। सांसद श्री प्रवेश वर्मा ने स्वयं टैªक्टर चलाया और वहां से नजफगढ़ तक के रास्ते में दोनों नेताओं का भव्य स्वागत हुआ।
देहात संवाद प्रारम्भ होने से पूर्व 360 गांवों के प्रधान चै. किशन चंद सोलंकी ने पगड़ी बांध कर और हल भेंट कर श्री मनोज तिवारी का पारम्परिक अभिनन्दन किया। दिल्ली देहात संवाद में किसानों को केजरीवाल सरकार द्वारा फसल मुआवजे में देरी, कृषि पावर दरों में वृद्धि, ग्रामीणों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अभावों के अलावा मोबाइल एप्प बैंकिंग पर चर्चा हुई।
ग्रामीणों की ओर से दिल्ली देहात नेता चै. किशन चंद सोलंकी, महरौली से चै. पृथ्वी सिंह, तिहाड़ गांव से चै. राकेश सिंह, ढांसा से चै. खजान सिंह आदि ने स्थानीय नागरिकों की समस्यायें रखीं और विश्वास व्यक्त किया कि स्वयं देहात पृष्ठभूमि से आने वाले श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में हमारी समस्याओं का निदान होगा।
श्री पवन शर्मा, श्री नीलदमन खत्री, श्री गुगन सिंह, श्री प्रद्युमन राजपूत, श्री राजेश गहलोत, श्री सतपाल राणा, श्री कृष्ण गहलोत, श्रीमती शशि प्रभा सोलंकी, चै. सतेन्द्र सिंह, श्रीमती विशाखा शैलानी, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री संजय सिंह, श्री सुशील उपाध्याय एवं श्री अमित खड़खड़ी सहित पार्टी पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व विधायकों सहित स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम भाग लिया।
भव्य अभिनन्दन के लिए पश्चिमी दिल्ली के ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि जहां एक ओर यह अभिनन्दन प्रफुल्लित करता है वहीं इसके साथ जुड़ी जिम्मेदारी का अहसास कराता है क्योंकि इस अभिनन्दन के पीछे गांव वालों का विश्वास और आशीर्वाद है।
श्री तिवारी ने कहा कि शीघ्र मेरे कार्यालय में शहरीकृत एवं देहाती गांवों के साथ-साथ अनधिकृत कालोनियों की समस्याओं को उठाने के लिए समर्पित कक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि यह शर्मिन्दगी का विषय है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार अनधिकृत कालोनीवासियों के अभूतपूर्व समर्थन से सत्ता में आई पर आज तक इन अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की है जबकि केन्द्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार इसकी स्वीकृति बहुत पहले दे चुकी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा के अनुभवी नेताओं के सहयोग से दिल्ली को हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अंतर्राष्ट्रीय शहर के रूप में विकसति करेंगे।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि वह केजरीवाल सरकार के पास 2015 एवं 2016 के फसल मुआवजे के लंबित मामले के विषय को उठायेंगे और कृषि पावर दरों में वृद्धि के मामले में भी दिल्ली के उपराज्यपाल से हस्तक्षेप का अनुरोध करें।
प्रधानमंत्री द्वारा नकदी रहित अर्थव्यवस्था विकसित किये जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये श्री मनोज तिवारी ने कहा कि संभव है आज इससे कुछ असुविधायें हो रही हैं पर अंततः इसका सबसे बड़ा लाभ किसानों और मजदूरों को होगा। उन्होंने कहा कि हमनें देखा है कि नकद भुगतान प्रक्रिया के चलते अकसर किसान को फसल की कीमत या मुआवजा पूरे नहीं मिलते और मजदूरों को न्यूनतम मान्य भुगतान नहीं मिलता। श्री तिवारी ने कहा कि जब भुगतान बैंक के माध्यम से करना अनिवार्य हो जायेगा तो व्यवस्था पारदर्शी होगी और किसान एवं मजदूर दोनों को पूरा भुगतान मिलेगा।
सांसद श्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आज जो प्रगति नजर आती है वह हमारे बुजुर्गों के वक्त के साथ बदलने का परिणाम है और आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित नकदी रहित अर्थव्यस्था को सफल बनाने में भी हमारे बुजुर्गों ने पहल की है। मैंने विभिन्न बैंकों के बाहर अपने व्यवस्था दौरों के दौरान यह पाया कि वयोवृद्ध लोग लाइन में लगने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब साधारण फोन से भी मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग किया जा सकता है और इसमें जहां आवश्यकता हो ग्रामीण युवकों को परिवार के बुजुर्गों की मदद करनी चाहिए। श्री प्रवेश वर्मा ने ढासा गांव के लोगों की मेट्रो स्टेशन से जुड़ी मांग का समर्थन किया और कहा कि वह इस कार्य के लिए प्रयास करेंगे।
अपने स्वागत भाषण में पूर्व विधायक श्री अजीत खड़खड़ी ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली के निवासियों खासकर अनधिकृत कालोनियों एवं गांवों के निवासियों में विशेष हर्ष महसूस किया जा सकता है क्योंकि उन्हें आज श्री मनोज तिवारी के रूप में अपने जैसी ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति नेता के रूप में दिख रहा है जो उनकी दो प्रमुख समस्याओं अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण एवं लैंड पूलिंग की समस्या को हल कर सकता है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नजफगढ़ में किया देहात संवाद
पश्चिम दिल्ली के किसानों ने पारम्परिक अभिनन्दन के बीच किसानी का प्रतीक हल भेंट कर मनोज तिवारी पर विश्वास व्यक्त किया