एमसीडी चुनाव को लेकर आप ने कसी कमर

 

नई दिल्ली (जनमत की पुकार/आरके जायसवाल)। आम आदमी पार्टी ने अगले साल की शुरूआत में होने वाले नगर निगम के चुनाव में केंद्र सरकार के नोटबंदी मामले को भुनाने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए पार्टी के तमाम आला नेता 272 वार्डों में जाएंगे और केजरीवाल ने बनारस में जो भाषण नरेद्र मोदी के बारे दिया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते उन्हों कुछ कारपोरेटरों से पैसे लिए थे की क्लिप लोगों को दिखलाए जाएंगे।

rajiv-yadav
त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रोजेक्टर द्वारा दिखाये जाए रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल का भाषण

हालांकि यह प्रोजेक्ट नोटबंदी पर हैए लेकिन इसे निगम के चुनाव में पूरी तरह से भुनाने की तैयारी है। 40 से 45 मिनट के एक वीडियो को पार्टी के सदस्यों ने मिलकर तैयार किया हैए जिसमें दिल्ली के प्रभारी दिलीप ने गाना गाया है और अरविंद केजरीवाल की स्पीच है।

पार्टी की योजना जल्द ही केजरीवाल द्वारा लिखी चिटठी की प्रति लोगों के बीच बंटवाने की है। पार्टी हर दिन 200 से 225 ऐसे करेगी और एक दिन में करीब 2000 लोगों तक पहुंचने का उसका लक्ष्य है। साथ ही पार्टी के सभी विधायकों और वरिष्ठ सदस्यों से लोगों के साथ मिलकर बातचीत करने को कहा गया है। जिसमें शो के बाद जनता से तीन सवाल पूछे जाएंगे कि क्या मोदी ने रिश्वत ली है। क्या मदी ने नोटबंदी के बहाने अपने अमीर मित्रों को लाभ पहुंचाया है या क्या यह स्किम एक स्कैम है।

एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की मानें तो कुछ सप्ताह बाद ही इस शो को क्रियान्वित किया जाएगाए क्योकि आठ नवम्बर के बाद से सरकार ने मनमाने तरीके से हर दिन नियम में बदलाव किए हैं। बैंकों के पास पर्याप्त कैश नहीं है। जनता के बीच यह बात साफ की जाएगी कि किस तरह भाजपा आर भाजपा के मित्रों को इस योजना की जानकारी पहले ही थी और उन्होंने अपने ब्लैक मनी को ठिकाने लगा लिया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment