घरेलू फेसवॉश के इस्तेमाल से लाएं अपने चेहरे पर निखार

14_58_376326899face-llनई दिल्ली। वक्त बदल रहा है और युवतियां अपने चेहरे पर बाजार की चीजों का इस्तेमाल करने की अपेक्षा प्राकृतिक चीजें लगाना ज्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि ये हमेशा सही होती हैं। चेहरे की त्वचा की सफाई करने के लिए आप भी घर पर फेसवॉश बना सकती हैं, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट भी रहेगी और उस पर चमक भी रहेगी।

एलोवेरा फेसवॉश

एक कटोरी में एक-चौथाई कप एलोवेरा जैल, 2 चम्मच बादाम का तेल, 2 चम्मच गुलाब जल लेकर उन्हें मिक्स कर लें। इससे चेहरे को साफ करें और चेहरे को धो लें।

ओटमील फेसवॉश

यह पाऊडर फेसवॉश है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच पिसे ओट्स ले कर उसमें कैमोमाइल टी मिलाएं, फिर उसमें 1 चम्मच बेटोनाइट क्ले डाल कर मिक्स करें। अब इस पाऊडर में गुनगुना पानी मिला कर मिक्सचर बना लें तथा इसे चेहरे पर लगा कर चेहरा धो लें।

क्ले और शहद का फेसवॉश

यदि आपके चेहरे की त्वचा संवेदनशील है तो यह फेसवॉश आपके लिए अच्छा रहेगा। डेढ़ चम्मच क्ले के साथ आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसमें आप अपना मनपसंद सुगंधित ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं। इसे मिक्स करके एक टाइट जार में भरें और चेहरे को नियमित रूप से इससे साफ करें।

नारियल तेल और शहद का फेसवॉश

एक कटोरे में 2 चम्मच शहद और एक-चौथाई चम्मच नारियल तेल मिक्स करें। इसमें एक या दो बूंद लैवेंडर ऑयल भी मिलाएं। मिक्स करके इसे फेसवॉश की तरह लगाएं।

टमाटर का फेसवॉश

टमाटर चेहरे को ब्लीच और क्लीन करता है। एक चम्मच टमाटर का गूदा लें और उसमें एक चम्मच दूध और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाते ही ताजगी आ जाएगी।

दही और स्ट्रॉबेरी फेसवॉश
2 चम्मच पिसी हुई स्ट्रॉबेरी में 2 चम्मच दही मिलाएं और इससे चेहरे को साफ करके चेहरा धो लें।

Share Button

Related posts

Leave a Comment