केजरीवाल ने फिर उठाया मोदी की डिग्री का मुद्दा

kejruनई दिल्ली (आरके जायसवाल)। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के वकील तुषार मेहता को गुजरात हाई कोर्ट में यह कहना चाहिए कि वह डिग्री दिखाने को तैयार हैं।
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट में प्रधानमंत्री के वकील उनकी डिग्री पेश करें। अगर डिग्री सही है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डिग्री न दिखाकर कुछ छुपा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नोटबंदी पर भी पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की और कहा कि अगर उन्हें अर्थव्यवस्था की समझ होती तो बिना सोच—विचार के इतना बड़ा फैसला नहीं लेते।
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को मुसीबत में डाल दिया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री वादा करें कि जो भी काला धन या जो भी पैसा बैंकों में जमा कराया गया है उसका इस्तेमाल वह अपने बिजनेसमैन दोस्तों के कर्ज माफ करने के लिए नहीं करेंगे। उन्होंने विजय माल्या के कर्ज माफ किए जाने का मुद्दा भी उठाया।
दिल्ली के सीएम ने कहा, ट्टहम मांग करते हैं कि नोटबंदी के बाद बैंकिंग सिस्टम में जो 12.44 लाख करोड़ रुपये आए हैं, उनसे पीएम अपने अमीर दोस्तों के लोन माफ न करें।ट्ट केजरीवाल ने कहा कि इस राशि से छोटे व्यापारियों और किसानों के सारे लोन माफ किए जाने चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के बाद माल्या के लोन को माफ किए जाने का भी आरोप लगाया। हालांकि इस मामले में पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा था कि माल्या के लोन को माफ नहीं किया गया है, बल्कि स्टेट बैंक की ओर से एनपीए में डाला गया है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment