देश भर में एक्सिस के 70 ब्रांच को भेजा नोटिस, 2 हजार से ज्यादा खातों में हुई धांधली

axisनई दिल्ली। एक्सिस बैंक की एक नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली में 12 ब्रांचों सहित देश की 70 से ज्यादा ब्रांचों ने नियमों को नजरअंदाज कर मनी लाडिंग्र का खेल खेला है। इस मामले में ईडी ने सभी ब्रांचों में नोटिस भेजा है साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी है। इसी जानकारी के बाद इनकम टैक्स ने नोएडा, कनाट प्लेस, राजेंद्र नगर, जीके की ब्रांच में देर शाम छापे मारे।

इस मौके पर तीनों ब्रांचों के करीब 100 से ज्यादा खाते सीज किए गए हैं। दावों के मुताबिक इन खातों में करीब 1 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम नियमों को नजरअंदाज कर जमा की गई है। इनकम टैक्स के दावों के मुताबिक एक्सिस बैंक की 12 सहित देश की 70 ब्रांचों को नोटिस भेजा गया है। बताया जाता है कि करीब 2 हजार से ज्यादा खातों की जानकारी इनकम टैक्स ने इन ब्रांचों से मांगी है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो डाटा आरबीआई से मिल रहा है, उसके तहत जांच में पाया गया है कि एक्सिस बैंक की कई ब्रांचों ने गोलमाल किया है। इन सभी ब्रांचों में कई खातों में मानक से ज्यादा पैसा जमा किया गया है और इन्हीं ब्रांचों से करोड़ों रुपए की करेंसी भी कैश के तौर पर निकाली गई है।

सूत्रों के मुताबिक जिन 70 ब्रांचों को नोटिस भेजा गया है उनमें दिल्ली के अलावा लखनऊ, मुम्बई, हैदराबाद, गुजरात, पूणे और चंडीगढ़ की ब्रांच शामिल हैं। अधिकारी के दावों के मुताबिक दिल्ली की ब्रांचों में ग्रेटर कैलाश, उत्तम नगर, चांदनी चौक, पश्चिम विहार की शाखा मुख्य तौर पर हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इनकम टैक्स और ईडी चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, कनाट पलेस, नोएडा में छापे मार चुकी है। इस मामले में कश्मीरी गेट के दो ब्रांच मैनेजरों को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment